गाजीपुर में आवारा कुत्तों की नसबंदी होगी, नगर पालिका करेगी धर-पकड़
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। एक शासनादेश जारी कर नगर पालिका को निर्देश दिए गए हैं कि सभी आवारा कुत्तों को पकड़ा जाए और उनके लिए शेल्टर हाउस का निर्माण किया जाए। इन शेल्टर हाउस में कुत्तों के रहने, खाने और पीने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए हैं।
नगर पालिका ने शेल्टर हाउस के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही, आवारा कुत्तों की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए नसबंदी कार्यक्रम की तैयारी भी की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि नसबंदी से भविष्य में कुत्तों की संख्या पर प्रभावी नियंत्रण होगा और सड़क पर होने वाली घटनाओं में कमी आएगी।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि फिलहाल रेलवे स्टेशन और कुछ अन्य सार्वजनिक स्थानों से आवारा कुत्तों को लेकर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है, लेकिन कुत्तों के लिए शेल्टर हाउस और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
