Today Breaking News

गाजीपुर में चकबंदी कार्यों की समीक्षा, डीएम ने पुराने वादों पर जताई नाराजगी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी/जिला उप संचालक चकबंदी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी/उप संचालक चकबंदी आयुष चौधरी और बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी शरमजान बख्श सहित सभी चकबंदी अधिकारी/सहायक चकबंदी अधिकारी उपस्थित रहे।
उप संचालक चकबंदी, गाजीपुर ने बताया कि जनपद में विभिन्न चकबंदी न्यायालयों में कुल 6258 वाद विचाराधीन हैं। इनमें से 1370 वाद ऐसे हैं, जिनकी अवधि 5 वर्ष से अधिक है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विशेष अभियान चलाकर 5 वर्ष से अधिक पुराने लंबित वादों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण 2 माह के भीतर सुनिश्चित किया जाए।
 
 '