Today Breaking News

गाजीपुर में महिलाओं से पर्स छीनने वाला बदमाश गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर थाने की पुलिस ने छिनैती और लूट से जुड़े मामले में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गाजीपुर के खड़ौरा क्षेत्र से हुई। अभियुक्त पर गाजीपुर और मऊ जनपदों में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मऊ जनपद के सरायलखन्सी थाना क्षेत्र के रेकवारेडिह निवासी सत्यम खरवार (22) पुत्र तेरस खरवार के रूप में हुई है। पुलिस को यह सफलता अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मिली।

सत्यम खरवार दुल्लहपुर थाने में धारा 304 (छिनैती) और 317(2) बीएनएस (लूट) के तहत वांछित था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ गाजीपुर और मऊ जनपदों में छिनैती, लूट और आर्म्स एक्ट से संबंधित कुल चार मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी के समय पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक ओप्पो मोबाइल फोन और एक अपाचे मोटरसाइकिल (नंबर यूपी 54 एआर 3536) बरामद की। यह कार्रवाई दुल्लहपुर थाना के उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश पाण्डेय और उनकी टीम द्वारा की गई। अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 
 '