गाजीपुर में घने कोहरे में स्कॉर्पियो नहर में पलटी, दो महिलाएं घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जमानिया के नई बाजार–देवैथा मार्ग पर तलाशपुर मोड़ के पास गुरुवार को घने कोहरे और दिशासूचक बोर्ड न होने के कारण एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर माइनर (नहर) में पलट गई। इस दुर्घटना में वाहन सवार दो महिलाएं घायल हो गईं, जबकि चालक और एक अन्य युवक सुरक्षित बच गए।
जानकारी के अनुसार, बिहार के बक्सर जिले के किशनपुरा निवासी चार लोग स्कॉर्पियो से बीएचयू जा रहे थे। तलाशपुर मोड़ पर घने कोहरे के कारण चालक को मोड़ का अंदाजा नहीं हो सका।
चेतावनी बोर्ड और रेलिंग न होने के कारण वाहन पुलिया के पास से सीधे नहर में जा गिरा। धमाके की आवाज सुनकर अजय पांडेय, कादिर खां, राजू खां समेत ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने साहस दिखाते हुए स्कॉर्पियो का शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस खतरनाक मोड़ पर अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है और 17 से अधिक लोग घायल हुए हैं। चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा रेलिंग न होने को लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति नाराजगी है।
थानाध्यक्ष कंदवा प्रियंका सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन से बाहर निकलवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोग बीएचयू के लिए रवाना हो गए।
