Today Breaking News

गाजीपुर में ग्रामीणों ने संदिग्ध बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा, जांच जारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव के पास गुरुवार देर रात ग्रामीणों ने संदिग्ध हालत में बाइक सवार दो युवकों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें एक पेड़ से बांधकर पुलिस को सूचना दी। 
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों द्वारा बाइक रोकने का प्रयास करने पर दोनों युवक अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे। इससे ग्रामीणों को उन पर संदेह हुआ और उन्होंने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।

सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पेड़ से बंधे युवकों से पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान अमित गुप्ता और अजय मौर्या, निवासी बहादुरगंज के रूप में बताई। कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी अनुभव राजर्षि ने बताया कि यह घटना मरदह थाना क्षेत्र की है। उन्होंने पुष्टि की कि मामला संज्ञान में है और मौके पर विस्तृत जांच-पड़ताल की जा रही है। राजर्षि ने आश्वस्त किया कि तथ्यों के आधार पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 
 '