Today Breaking News

गाजीपुर में दहेज के लिए हत्या, पति, सास-ससुर गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नगसर हाल्ट थाना पुलिस ने दहेज हत्या के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका खुशबू के पति समेत तीन आरोपियों को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय ने सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में मृतका खुशबू का पति सचिन राजभर, ससुर राम अवध राजभर और सास दुनिया देवी शामिल हैं। पुलिस ने गुरुवार को इनके घर से घेराबंदी कर इन्हें पकड़ा। पुलिस के अनुसार, ये तीनों फरार होने की फिराक में थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया और उन्हें न्यायालय में पेश किया।

अदालत ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। यह घटना बीते मंगलवार देर रात की है, जब 21 वर्षीय खुशबू अपने ससुराल के एक कमरे में हुक के सहारे फंदे से लटकी हुई मिली थी। सूचना मिलने पर नगसर हाल्ट थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

मृतका के पिता संतोष राजभर, जो चंदौली जनपद के निवासी हैं, ने थाना नगसर हाल्ट में तहरीर दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी खुशबू को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था और उसकी हत्या की गई है। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

इसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई, जिसके परिणामस्वरूप गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चिकित्सकों ने हैंगिंग से मृत्यु की पुष्टि की है। रिपोर्ट में शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। खुशबू की शादी लगभग डेढ़ साल पहले हुई थी और वह अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी।

पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अनिल कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है। दहेज हत्या के आरोप में पति समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट में खुशबू की मौत हैंगिंग से हुई है।
 
 '