Today Breaking News

गाजीपुर में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र में 3 जनवरी को 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसे खानपुर सरवरपुर मार्ग से पकड़ा। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना 3 जनवरी को खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। 5 वर्षीय बच्ची खेल रही थी, तभी उसी गांव का निवासी 53 वर्षीय चंद्रिका वहां पहुंचा। आरोप है कि चंद्रिका बच्ची को बहला-फुसलाकर पास के खेत में सुनसान जगह ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया। डरी-सहमी बच्ची रोते हुए घर पहुंची और अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चंद्रिका के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दुष्कर्म का आरोपी चंद्रिका खानपुर सरवरपुर मार्ग से होते हुए औड़िहार स्टेशन से ट्रेन पकड़कर भागने की फिराक में है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की और औड़िहार स्टेशन की ओर पैदल जा रहे चंद्रिका को गिरफ्तार कर लिया।
 
 '