साइबर फ्रॉड मामले में गुरुग्राम पुलिस ने गाजीपुर से युवक को उठाया, पूछताछ जारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गुरुग्राम पुलिस ने गाजीपुर के महुआबाग इलाके से एक युवक को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई शुक्रवार देर शाम करीब सात बजे स्थानीय कोतवाली पुलिस की मदद से की गई। युवक को शहर कोतवाली ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, युवक नगर के पीरनगर का निवासी है। उस पर गुरुग्राम थाने में लाखों रुपये के साइबर फ्रॉड सहित कई मामले दर्ज हैं। गुरुग्राम पुलिस की टीम इन मामलों में कार्रवाई के लिए गाजीपुर पहुंची थी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने इस संबंध में बताया कि गुरुग्राम की पुलिस टीम गाजीपुर आई है और स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने पुष्टि की कि युवक से पूछताछ अभी जारी है।
