Today Breaking News

IGRS निस्तारण में गाजीपुर पुलिस प्रदेश में अव्वल, प्रदेश में मिला पहला स्थान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश सरकार की ऑनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर द्वारा IGRS निस्तारण कार्यों की लगातार निगरानी और निर्देशों के परिणामस्वरूप यह उपलब्धि हासिल हुई।
दिसंबर माह में उत्तर प्रदेश की रैंकिंग में गाज़ीपुर जनपद को पहला स्थान मिला। इसी क्रम में, जनपद के कुल 27 थानों में से 25 थानों ने भी प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों के मूल्यांकन में गाज़ीपुर जनपद की कार्यवाही 100% सटीक पाई गई, जिससे उसे यह सर्वोच्च रैंक मिला।

पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के लिए जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं।

पुलिस कार्यालय में गठित IGRS सेल द्वारा जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को संबंधित थानों पर ऑनलाइन भेजा जाता है। सभी थाना प्रभारी निर्धारित समय सीमा के भीतर जांच रिपोर्ट ऑनलाइन प्रस्तुत करते हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिस कार्यालय की IGRS सेल के कर्मचारी आवेदकों से पुलिस कार्यवाही पर उनकी संतुष्टि का फीडबैक भी लेते हैं, जिससे जांच और कार्यवाही की गुणवत्ता सुनिश्चित होती है।
 
 '