गाजीपुर में 35 साल से फरार हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भुड़कुड़ा थाना पुलिस ने हत्या के एक पुराने मामले में 35 साल से फरार चल रहे दो वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की पहचान चन्नर उर्फ रामचंद्र और निकेलाल के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी वाराणसी से की गई।
यह मामला वर्ष 1985 में भुड़कुड़ा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302/34 के तहत दर्ज हत्या से संबंधित है। दोनों आरोपी वर्ष 1988 में सजा के बाद जमानत पर रिहा हुए थे, जिसके बाद वे अपनी संपत्ति बेचकर फरार हो गए थे।
पुलिस के अनुसार, फरार अभियुक्तों के खिलाफ कई बार गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किए गए थे। मामले में न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट के अनुपालन में पुलिस ने दोनों आरोपियों को वाराणसी से गिरफ्तार किया।
चन्नर उर्फ रामचंद्र को शिवनाथ अस्पताल, लेढ़ूपुर, वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। वहीं, निकेलाल को पहड़िया क्षेत्र, वाराणसी से पकड़ा गया। दोनों अभियुक्त गाजीपुर के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के माखनपुर गांव के निवासी हैं।
इस पूरी कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव के नेतृत्व में भुड़कुड़ा पुलिस टीम ने अंजाम दिया। यह गिरफ्तारी जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
