Today Breaking News

गाजीपुर में पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की बहरियाबाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट से संबंधित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी शुभम कुमार को शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार, शुभम कुमार पुत्र रामधारी, निवासी भाला खुर्द, थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर, उम्र 19 वर्ष, मु0अ0सं0-169/2025 धारा- 87,137(2), 64(2)(M) BNS व 5L/6 पॉक्सो एक्ट में वांछित था।

उपनिरीक्षक उमेश चंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। उसके आपराधिक इतिहास में यही मामला दर्ज है।
 
 '