गाजीपुर में किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेवतीपुर पुलिस ने 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। 20 वर्षीय आरोपी शिवम राय उर्फ शिवा राय को रेवतीपुर थाना क्षेत्र के कामाख्या धाम वाली पुलिया के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। वह कहीं भागने की फिराक में सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहा था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा आठ की छात्रा के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था। किशोरी को अकेला पाकर उसने दुष्कर्म किया और पकड़े जाने के डर से उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया था।
जब पीड़िता के परिजन घर लौटे, तो उन्होंने अपनी बेटी की हालत देखी। वे तुरंत उसे लेकर थाने पहुंचे, जहां किशोरी ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए।
परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की।
मेडिकल मुआयना के बाद उसका चालान कर दिया गया। थानाध्यक्ष राजू दिवाकर ने बताया कि घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया और उसे न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया है।
