गाजीपुर पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारा, 4 जुआरी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारकर चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 2 जनवरी को इटहरा गांव स्थित एक मजार के पास बगीचे में की गई। पुलिस ने सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर राकेश मिश्रा और क्षेत्राधिकारी नगर शेखर सेंगर के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई हुई। करंडा थाना प्रभारी अशोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में उप निरीक्षक अखिलेश यादव ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की।
गिरफ्तार किए गए जुआरियों की पहचान दिनेश कुमार सिंह उर्फ भूटानी (निवासी करंडा), नंदलाल (निवासी करंडा), अभिषेक उर्फ सोनू सिंह (निवासी कुचौरा) और अतुल सिंह (निवासी करंडा) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इनमें से कुछ अभियुक्तों के खिलाफ पहले भी जुआ अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं, जैसे अतुल सिंह के विरुद्ध मु0अ0सं0 233/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, 1867 थाना करंडा में दर्ज है।
पुलिस इस मामले में अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। छापेमारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक अखिलेश यादव के साथ हेड कांस्टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल बच्चेलाल यादव, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव, कांस्टेबल विवेक कुमार, कांस्टेबल शुभम कुमार और कांस्टेबल सत्येंद्र दुबे शामिल थे।
