गाजीपुर में सिग्नल फेल होने से अप रूट प्रभावित, स्टेशनों पर रोकी गईं कई ट्रेनें
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर व दरौली स्टेशनों पर खड़ी रहीं ट्रेने,जमानिया स्टेशन के होम सिग्नल में खराबी आने से अप रूट का रेल परिचालन प्रभावित हो गया। सिग्नल फेल होते ही ट्रैक पर लाल संकेत दिखाई देने लगा, जिसके चलते अप दिशा की ट्रेनों को भदौरा और दिलदारनगर स्टेशनों पर रोक-रोक कर चलाया गया।
यह तकनीकी खराबी दोपहर 12:50 बजे से 13:50 बजे तक करीब एक घंटा 20 मिनट तक बनी रही। इस दौरान कई ट्रेनें दिलदारनगर व दरौली स्टेशनों पर खड़ी रहीं, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
कंट्रोल की सूचना पर सिग्नल विभाग के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू किया। खराबी दूर होने के बाद काशन लेकर धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन बहाल किया गया। सिग्नल फेल होने के कारण हिमगिरि एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, दानापुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस, बनारस–डीडीयू मेमो पैसेंजर, वास्कोडिगामा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को दिलदारनगर स्टेशन पर रोककर चलाया गया।
उधर, रेल पथ विभाग द्वारा दिलदारनगर बाजार स्थित रेलवे फाटक के पास दोपहर 10:35 से 12:10 बजे तक करीब एक घंटा 35 मिनट काशन लेकर पैकिंग मशीन से ट्रैक मरम्मत का कार्य किया गया। इसके चलते पटना मेमो पैसेंजर ट्रेन करीब एक घंटे की देरी से दिलदारनगर स्टेशन पहुंची।
इस संबंध में यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जमानिया में होम सिग्नल खराब होने के कारण अप रूट का परिचालन प्रभावित रहा, जिसे बाद में दुरुस्त कर सामान्य कर दिया गया।
