Today Breaking News

गाजीपुर में वन विभाग की टीम पर अजगर ने किया हमला, रेस्क्यू करने पहुंची थी टीम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के नुरूद्दीनपुर गांव में एक खेत से अजगर का रेस्क्यू किया गया। वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गए।
गोमती नदी के तटवर्ती इलाके में नहर किनारे सरसों के खेत में अजगर मिलने की सूचना से किसानों में भय का माहौल बन गया था। पिछले दो दिनों से अजगर का एक जोड़ा खेतों में देखा जा रहा था, जिससे ग्रामीण चिंतित थे।

रविवार को खेत मालिक निर्भय सिंह ने वन दरोगा निशिकांत को इसकी सूचना दी और अजगर को पकड़ने का आग्रह किया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

करीब बारह फीट लंबे और बीस किलोग्राम वजनी इस अजगर को सरसों के खेत से बाहर निकालने में वनकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। टीम ने एक अजगर को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। हालांकि, दूसरा अजगर वनकर्मियों के पहुंचने से पहले ही वहां से भाग निकला था।

वनकर्मियों ने बताया कि अजगर ने संभवतः किसी जानवर को निगल लिया था, जिसके कारण वह थोड़ा हिंसात्मक और हमलावर हो गया था।
 
 '