गाजीपुर में 10 जनवरी तक स्कूल बंद होंगे, घने कोहरे और ठंड के कारण DM का फैसला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद इलाके में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा। कड़ाके की ठंड और कम दृश्यता के कारण जिलाधिकारी ने कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों को 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी।
मंगलवार सुबह मुहम्मदाबाद घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। दृश्यता इतनी कम थी कि मुख्य सड़कों पर वाहन रेंगते हुए चले। चालकों को हेडलाइट जलाकर आवागमन करना पड़ा। सुबह छह बजे तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रात में और भी कम रहा। गलन भरी ठंड और पछुआ हवाओं ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोग ठंड से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव जलाते और तापते नजर आए।
ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है, और सार्वजनिक स्थानों पर सुबह टहलने वालों की संख्या में कमी आई है।
मौसम की खराबी को देखते हुए किसानों को आलू के पौधों में झुलसा रोग लगने की आशंका है। इसके मद्देनजर, किसान अपने खेतों में पहुंचकर दवा का छिड़काव करने जैसे कार्यों में जुटे दिखे।
