गाजीपुर मासूम से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में दुल्लहपुर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत की गई।
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पुलिस ने बद्धोपुर नहर (मलेठी) के पास से अभियुक्त धर्मेंद्र राजभर को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेंद्र राजभर के विरुद्ध दुल्लहपुर थाने में मु0अ0सं0 03/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 65(2), 324(2), 115(2), 352 और पॉक्सो एक्ट की धारा 5M/N/6 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के बाद जब उपनिरीक्षक जांच के लिए आरोपी के घर पहुंचे, तो वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने पुलिस के काम में बाधा डाली और हंगामा किया। पुलिस ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए हंगामा करने वाली एक महिला का शांति भंग के आरोप में चालान भी किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कानूनी कार्यवाही पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
