Today Breaking News

गाजीपुर में अफीम फैक्ट्री पर गंगा कटान का खतरा, बोल्डर पिचिंग का काम शुरू किया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में स्थित ऐतिहासिक अफीम फैक्ट्री पर गंगा कटान का खतरा मंडरा रहा है। ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा वर्ष 1820 में स्थापित यह फैक्ट्री गंगा नदी के तट पर बनी है। बीते समय में गंगा के कटाव के कारण यह धरोहर खतरे के करीब आ गई थी, जिसके बाद सिंचाई विभाग ने इसकी सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं।
गंगा कटान से अफीम फैक्ट्री परिसर और आसपास के इलाकों को हो रहे नुकसान को देखते हुए सिंचाई विभाग ने कार्रवाई शुरू की है। नवापुरा साईं मंदिर से लेकर ददरीघाट तक बोल्डर पिचिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इस कार्य के तहत गंगा किनारे बड़े पत्थरों की पिचिंग कर नदी के कटाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

यह अफीम फैक्ट्री स्थानीय लोगों और इतिहास प्रेमियों के लिए गाजीपुर की पहचान और विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्रशासन ने बताया कि बोल्डर पिचिंग का कार्य पूरा होने के बाद गंगा कटान से होने वाले खतरे में काफी कमी आएगी। भविष्य में भी इस ऐतिहासिक धरोहर की सुरक्षा के लिए लगातार निगरानी और आवश्यक उपाय किए जाएंगे।
 
 '