Today Breaking News

गाजीपुर में भीषण ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त, तापमान 9 डिग्री सेल्सियस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद इलाके में सोमवार को भीषण ठंड दर्ज की गई। कोहरे और पछुआ हवाओं के कारण गलन में काफी वृद्धि हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सुबह का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आधी रात के बाद इसमें और गिरावट देखी गई।
इलाके में पिछले दो दिनों से सूर्य के दर्शन नहीं हुए हैं। सोमवार को भोर से सुबह तक पूरा क्षेत्र घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। बढ़ती ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है। सुबह टहलने वाले लोग ठंड से बचने के लिए घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। किसानों को भी इस गलन भरी ठंड से परेशानी हो रही है।

आलू की खेती करने वाले किसान झुलसा रोग लगने की आशंका से चिंतित हैं और अपनी फसलों को बचाने के लिए दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं। सड़कों और खुले स्थानों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को भी ठंड से काफी दिक्कतें हो रही हैं। ठंड से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलाकर तापते नजर आ रहे हैं। नगर पालिका द्वारा भी कुछ चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को राहत मिल सके।
 
 '