गाजीपुर में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, चालक गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम करीब 6 बजे एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना गाजीपुर-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर कठवा मोड़ पुल के पश्चिम चौराही मोड़ के पास हुई। युवक को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। मृतक की पहचान बड़ौदा गांव निवासी प्रदीप राम (22) पुत्र भोला राम के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, प्रदीप गाजीपुर से कठवा मोड़ की दिशा में मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नोनहरा पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
इस हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में मातम छा गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने की मांग की है।
