गाजीपुर में युवकों की पिटाई, पुलिस पर हमले में दो गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के नोनहरा थाना क्षेत्र में तीन युवकों को खंभे से बांधकर पीटने और उन्हें छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 30 नवंबर 2025 को सामने आई थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने ग्राम गौसपुर बुजुर्गा निवासी मोहम्मद आसिर, सैयद अब्दुल्ला अख्तर और अब्दुल्ला उमर को खंभे से बांधकर जान से मारने की नीयत से मारपीट की थी। जब पुलिस बल पीड़ितों को छुड़ाने मौके पर पहुंचा, तो आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस टीम पर बल प्रयोग किया, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले में नोनहरा पुलिस ने 4 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम मरुल्लाहचक फोरलेन अंडरपास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोनू रायनी उर्फ अफसर अली (लगभग 25 वर्ष) और पप्पू यादव (लगभग 26 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों ग्राम पारा, थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर के निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ इसी मामले में आपराधिक इतिहास दर्ज है। थाना नोनहरा में मुकदमा अपराध संख्या 370/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था, जिसके तहत आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
