Today Breaking News

गाजीपुर में मेमो ट्रेन 31 जनवरी तक निरस्त, यात्रियों में नाराजगी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र से गुजरने वाली ईसीआर दानापुर डिविजन की डीटी ब्रांच लाइन पर संचालित मेमो सवारी गाड़ी संख्या 65104 को पूर्वोत्तर रेलवे ने 31 जनवरी तक के लिए निरस्त कर दिया है। इस फैसले से औडिहार, गाजीपुर सिटी और दिलदारनगर के बीच प्रतिदिन यात्रा करने वाले सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे के इस निर्णय के बाद डीटी ब्रांच लाइन पर गाजीपुर सिटी स्टेशन तक केवल एक पैसेंजर ट्रेन का ही संचालन ईसीआर दानापुर द्वारा किया जा रहा है। इससे यात्रियों पर आवागमन का बोझ और बढ़ गया है। क्षेत्रीय यात्रियों ने इस फैसले को आम यात्रियों के लिए कष्टकारी बताया है। उन्होंने कहा कि मेमो ट्रेन के निरस्त होने से छात्रों, नौकरीपेशा लोगों, व्यापारियों और ग्रामीण यात्रियों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।

यात्रियों ने मांग की है कि मेमो ट्रेन के निरस्तीकरण के फैसले को तत्काल वापस लिया जाए और इसका परिचालन अविलंब दोबारा शुरू किया जाए, ताकि लोगों को आवागमन में राहत मिल सके।

स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले भी मेमो ट्रेन का परिचालन बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक बंद किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि दिलदारनगर जंक्शन से गाजीपुर सिटी तक करीब 26 किलोमीटर लंबे रेल रूट पर यात्री सुविधाएं और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के बजाय लगातार कटौती की जा रही है।

क्षेत्रीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही मेमो ट्रेन का संचालन बहाल नहीं किया गया, तो उन्हें धरना-प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी।

इस संबंध में स्टेशन मास्टर राजेश कुमार ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे ने घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए मेमो सवारी गाड़ी का परिचालन 31 जनवरी तक अस्थायी रूप से निरस्त किया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि 1 फरवरी से ट्रेन का पुनः संचालन सुनिश्चित है। रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को लेकर गंभीर है और आवश्यकतानुसार सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी।
 
 '