गाजीपुर में क्रॉसिंग पर सब्जी लदा वाहन पलटा, चालक सुरक्षित बाहर निकला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर रेलवे क्रॉसिंग 85/C पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। सब्जी से लदा एक छोटा मालवाहक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में वाहन चालक सुरक्षित बाहर निकल आया।
वाहन सब्जियों की बोरियों से भरा हुआ था और क्रॉसिंग पार करते समय उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह पीछे की ओर पलट गया। चालक कुछ देर तक वाहन के अंदर फंसा रहा, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से वह सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए सब्जियों की बोरियों को वाहन से बाहर निकाला और पलटे हुए वाहन को रेलवे फाटक से हटाने में मदद की।
इस घटना के कारण रेलवे फाटक पर कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा। हालांकि, लोगों की त्वरित कार्रवाई से फाटक को जल्द ही खाली करा लिया गया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि इस दौरान किसी भी ट्रेन का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर गणेश सिंह राणा ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि ट्रेन प्रभावित हुई होती और गेटमैन द्वारा इसकी शिकायत मिलती, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाती।
