Today Breaking News

गाजीपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर घायल, ट्रैक्टर चालक फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में करंडा थाना क्षेत्र के बड़सरा चौकी अंतर्गत बड़सरा काली माता मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़ी ब्रेजा कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार दो युवक रमाज (17) और आनश (18) गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, आबिद नामक व्यक्ति अपनी ब्रेजा कार को सड़क किनारे खड़ा कर पेशाब कर रहा था। तभी धान से लदे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ब्रेजा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर चोचकपुर की तरफ भागने लगा। हालांकि, दीनापुर के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने के बाद चालक उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही बड़सरा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार पाण्डेय अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
 '