Today Breaking News

गाजीपुर में एक ही परिवार के तीन लोग गिरफ्तार, लंबे समय से फरार चल रहे थे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर थाने की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ही परिवार के तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से फरार चल रहे थे।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में थाना दुल्लहपुर पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी की। अभियुक्तों को रेलवे फाटक दुल्लहपुर के पास से पकड़ा गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में जय हिन्द (42) पुत्र नरेश राजभर, अमरजीत (20) पुत्र जय हिन्द, और रीता देवी (38) पत्नी जय हिन्द शामिल हैं। ये तीनों अभियुक्त ग्राम केशरुआ, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर के निवासी हैं। पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी क्योंकि ये थाना दुल्लहपुर में दर्ज एक मामले में वांछित चल रहे थे। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 140(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 
 '