गाजीपुर में यूपीआई फ्रॉड के शिकार व्यक्ति को मिली राहत, साइबर सेल ने लौटाए 98 हजार रुपये
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यूपीआई धोखाधड़ी के शिकार एक व्यक्ति के 98,000 रुपये वापस कराए हैं। यह राशि पीड़ित के बैंक खाते में सुरक्षित रूप से लौटा दी गई। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर साइबर धोखाधड़ी रोकथाम अभियान के तहत की गई।
जानकारी के अनुसार, गाजीपुर के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के गौराखास निवासी दीपक पाण्डेय यूपीआई धोखाधड़ी का शिकार हुए थे। उनके साथ 98,000 रुपये का फ्रॉड हुआ था। पीड़ित ने तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत प्राप्त होते ही साइबर सेल ने मामले को गंभीरता से लिया और आवश्यक तकनीकी कार्रवाई शुरू की। साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने त्वरित प्रयास किए। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, 07 जनवरी 2026 को धोखाधड़ी की गई पूरी धनराशि पीड़ित के खाते में सुरक्षित रूप से वापस करा दी गई। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
