Today Breaking News

गाजीपुर में दो ट्रकों की भिड़ंत, चालक-खलासी सुरक्षित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानिया-धरम्मरपुर गंगा सेतु तिराहे पर शनिवार को दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में गिट्टी लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीम के पेड़ से जा टकराया। दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस के अनुसार, एक ट्रक सैयदराजा से गाजीपुर की ओर जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे गिट्टी लदे दूसरे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीछे वाला ट्रक सड़क किनारे लगे नीम के पेड़ से टकराकर फंस गया। आगे वाला ट्रक मौके से चला गया।

हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक और खलासी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

स्थानीय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
 
 '