Today Breaking News

137 केंद्रों पर बीस हजार विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

गाजीपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर शनिवार को भाजपा द्वारा जिले भर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके लिए 137 परीक्षा केंद्रों पर लगभग बीस हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें 24 हजार परीक्षार्थियों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया लेकिन 21024 का ही पंजीयन हो पाया। परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर केंद्र पर कार्यकर्ता तैनात किए गए थे। भाजपा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप ने कहा कि उत्तीर्ण छात्रों को समारोह कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर विजयशंकर राय, सच्चिदानंद राय चाचा, डा. व्यासमुनि राय, ओमप्रकाश राय, रामनरेश कुशवाहा, ओमप्रकाश राम, अनुज मिश्रा, अमरेश गुप्त सहित तमाम लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई।

शहर से लेकर गांव तक हुआ आयोजन

मुहम्मदाबाद: क्षेत्र के नगर स्थित इंटर कालेज, डा. एमए अंसारी इंटर कालेज यूसुफपुर, सर्वसेवा इंटर कालेज आबादान उर्फ बैरान, जोगापुर, राजापुर, परसा, टड़वा व माध्यमिक विद्यालय बालापुर में परीक्षा आयोजित की गई। सभी जगह परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।

करीमुद्दीनपुर: झारखंडेय महादेव राष्ट्रीय इंटर कालेज शेर करीमुद्दीनपुर में 140, पीआर इंटरनेशनल स्कूल में 60, जनता जनार्दन इंटर कालेज गांधीनगर में 344, किसान इंटर कालेज गणपति नगर नेवादा में 200 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। संबंधित परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य पूरी तरह से मुस्तैद दिखे।

लौवाडीह: भांवरकोल क्षेत्र के प्रबल ब्रह्म इंटर कालेज अवथही, श्रीमती राम दुलारी इंटर कॉलेज लौवाडीह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया।

नंदगंज: शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता नोडल अधिकारी र¨वद्र श्रीवास्तव की देखरेख में 11.30 से शुरू हुई। शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज केंद्र पर 365 छात्रों में 62 छात्र अनुपस्थित रहे। सावित्री बालिका स्कूल बरहपुर में 111, रेनबो माडर्न स्कूल में 110 व श्री ठाकुर राम लक्ष्मण जानकी में 209 छात्र सम्मलित हुए। जमानियां: इस परीक्षा में क्षेत्र के कुल 789 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो-दो कार्यकर्ता मौजूद रहे। संयोजक रामाशंकर उपाध्याय ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं को वाराणसी स्थित क्षेत्रीय पार्टी कार्यालय भेजा जाएगा। इस मौके पर ओंकार नाथ यादव, तारकेश्वर वर्मा, अनिल कुमार गुप्ता,माया ¨सह, गणेश वर्मा, कृपाशंकर पांडेय, नारायन चौरसिया आदि मौजूद रहे।

मलसा क्षेत्र के इंटर कॉलेज मलसा इंटर कॉलेज बेटावद जनता इंटर कॉलेज जीवपुर किसान इंटर कॉलेज कोटिया और कुंवर मालती विद्यालय गरूआ मकसूदपुर इत्यादि विद्यालयों में यह परीक्षा हुई।
'