Today Breaking News

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध-प्रदर्शन

गाजीपुर। आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन प्रदेश के आह्वान पर शुक्रवार को सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ आरटीआई सभागार में काला फीता बांधकर कार्यकत्रियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्‍यक्ष आशा पटेल ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश सरकार की नीतियां आंगनबाड़ी कर्मचारी और सहायिका एसोसिएशन के खिलाफ है। 

जिनका हम पुरजोर विरोध करते हैं तथा हाथ में काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्‍कार करते हुए साथ ही यह चेतावनी दिया कि अगर हमारी मांगे पूरी नही हुई तो हम उग्र आंदोलन करने को बाध्‍य होंगे जिसकी पूरी जिम्‍मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। जिला संरक्षक सुरज प्रताप सिंह ने कहा कि जबतक आंगनबाड़ी व मीनी आंगनबाड़ी को 18 हजार तथा सहायिका का 9 हजार रुपये प्रतिमाह एवं राज्‍य कर्मचारी का दर्जा नही मिलता है तो हमारा आंदोलन कलम बंद हड़ताल चलता रहेगा। इस मौके पर उपाध्‍यक्ष संजीव यादव, रेखा पासवान, अनीता कुशवाहा, अनुपमा, संगीता, इंदू, संगीता तिवारी, गीता मिश्रा, सुनीता सिंह, सीमा, सरीता, जिला मीडिया प्रभारी छत्रसाल सिंह आदि मौजूद थें।

 
 '