Today Breaking News

कबड्डीः उद्घाटन मैच में कासिमपुर ने मेजबान डुहिया को चखाया हार का स्वाद

सुहवल। डुहिया में नव युवक मंगल दल के तत्वावधान में शुक्रवार को शुरू हुई तीन दिवसीय डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में ही मेजबान टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा। कासिमापुर की टीम ने उसे अंक 23-18 से हराया। उसके पूर्व रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अनिल पांडेय ने बकायदा फीता काट कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। साथ ही विशिष्ट अतिथि रेल राज्यमंत्री के प्रतिनिधि सुनील सिंह के साथ उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर दोनों अतिथियों ने कबड्डी खेल की चर्चा करते हुए कहा कि आज दुनिया में कबड्डी में भारत का नाम है। कबड्डी एक बार फिर देश के युवकों को आकर्षित करने लगी है। उनका कहना था कि गांवों में भी खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। कमी है तो बस अवसर का। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों को साधुवाद दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय राय मंटू, कमलेश राय, गणेश सिंह ज्ञानी, आशुतोष राय, अभिषेक राय, पप्पू राय, अजय पांडेय, पारस यादव आदि थे। उद्घाटन मैच से पहले राष्ट्रगान हुआ।
 
 '