Today Breaking News

शौचालयों के निर्माण कार्य की प्रगति से संतुष्ट नहीं हैं डीएम

गाजीपुर। गांवों में शौचालयों के निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर डीएम के बालाजी संतुष्ट नहीं हैं। विकास भवन के सभागार में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक में उन्होंने सभी ब्लाक के गांवों को खुला शौच से मुक्त कराने के अभियान की समीक्षा की। इस क्रम में एमआईएस लिस्ट से पता चला कि बजट प्राप्त गांवों में शौचालयों के निर्माण कार्य अपेक्षित गति से नहीं चल रहे हैं। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और कहे कि इसमें तेजी लाए जाए। हर हाल में दिसंबर तक सभी गांवों को खुला शौच से मुक्त कराने के लक्ष्य को हासिल करना है। इस मौके पर शौचालय निर्माण में बालू की आ रही समस्या की बात आई। डीएम ने कहा कि शीघ्र इसका निकारण हो जाएगा। इस मामले में सैदपुर के एडीओ पंचायत की लापरवाही पर डीएम ने उन्हें चेतावनी दी। डीएम ने स्वच्छ भारत मिशन में व्यय हुई धनराशि की जानकारी ली। कहे कि ग्रामीण स्तर पर शुलभ शौचालय निर्माण के लिए भी जगह चिन्हित की जाए। सभी एडीओ पंचायत को निर्देश देते हुए श्री बालाजी ने कहा कि जो लाभार्थी अपने पास से धन लगा कर शौचालय निर्माण पूरा करता है, उसके खाते में धनराशि की दूसरी किश्त पांच दिन के अंदर भेज दी जाए। इसमें लापरवाही कतई नहीं होनी चाहिए। प्रशासनिक मद में व्यय एवं आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों की उन्होंने जानकारी ली। बताया गया कि प्रत्येक ब्लाक पर एक कंप्यूटर ऑपरेटर एवं एक प्रेरक की तैनाती है। डीएम ने प्रयोग

'