Today Breaking News

गाजीपुर - प्रतिभावान छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

गाजीपुर। राजकीय महिला महाविद्यालय गाजीपुर में शुक्रवार को भूगोल विभाग द्वारा नवागत छात्रों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रोफेसर डॉक्टर सविता भारद्वाज तथा विशिष्ट अतिथि सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग़ाज़ीपुर की भूगोल विभागाध्यक्ष डॉक्टर गायत्री सिंह जी थी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं विभागाध्यक्ष द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत अतिथियों के सम्मान में प्रस्तुत किया गया। 

इस समारोह में गत वर्ष विभिन्न कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं बीए तृतीय वर्ष में शाजिया खातून बीए द्वितीय वर्ष में सुंबुल नाज और बीए प्रथम वर्ष में अंजलि चौरसिया को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया। बीए तृतीय वर्ष की छात्राएं अर्पना पैट्रिक गीता वर्मा तथा अनुराधा गुप्ता ने नवागत छात्राओं के स्वागत में एक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का विशिष्ट आकर्षण भूगोल विभाग की छात्राओं के द्वारा बनाए गए चार्ट पर विभिन्न मॉडल एवं प्रतिरूप थे जिनको लेकर महाविद्यालय के छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने विशेष रुचि दिखाई, इस प्रतियोगिता की विजेता निकिता बीए प्रथम वर्ष शिवांगी बीए द्वितीय वर्ष एवं कंचन गुप्ता बी ए तृतीय वर्ष रही कार्यक्रम में आभार ज्ञापन भूगोल के विभागाध्यक्ष डॉक्टर संतन कुमार राम द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन अर्पणा पैट्रिक और सुंबुल नाज के द्वारा किया गया।

'