Today Breaking News

करमपुर में एस्ट्रोटर्क बन सकता है तो गाजीपुर में एम्स क्यों नही- राधेमोहन सिंह

गाजीपुर। सत्‍यदेव डिग्री कालेज में आयोजित अंतर्राष्‍ट्रीय सेमिनार के दूसरे सत्र में डा. सानंद सिंह द्वारा लिखित पुस्‍तक लोक प्रशासन, एक रुपरेखा एवं तुल्‍नात्‍मक राजनीत का लोकार्पण व विमोचन पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा जरिया है जिसे इंसान जीवन को कामयाब बनाता है। गाजीपुर के पिछड़ेपन एवं विकास की चर्चा करते हुए उन्‍होने कहा कि करमपुर गांव में एस्‍ट्रोटर्क का निर्माण हो सकता है तो गाजीपुर में एम्‍स का निर्माण क्‍यों नहीं। उन्‍होने कहा कि मेरे सोचने का जो तरीका है वह बेहतर क्‍या हो सकता है इसपर अध्‍ययन, मनन व चिंतन करना चाहिए। इस सत्र का समापन प्रो. हरिमोहन बुधौलिया ने करते हुए मां, पितृ, गुरु आदि देवोभव: होने का ज्ञान बच्‍चो को दिया। उन्‍होने कहा कि बड़ो का आशीर्वाद लेने से आयु, विद्या, यश और बल मिलता है।

'