Today Breaking News

बाराचंवर : 112 बच्चों को दी गयी नि:शुल्क दवाईयां

बाराचंवर। क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत मलाडी मे स्थित सामाजिक संस्था ब्रीज आफ होप (ए चाइल्ड केयर प्रोजेक्ट आफ बीसी आर्ट) पर नि:शूल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन शनिवार के दिन किया गया।  सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के चिकित्सक डा. एके मोर्या व सोहन राम के द्धारा 112 बच्चो के साथ साथ उनके अभिभावको का भी स्वास्थ परीक्षण के साथ नि:शूल्क दवाईयां भी बांटी गयी तथा बच्चों का वजन भी कराया गया। 

डा. मौर्य ने बताया की ब्रीज आफ होप संस्था गरीब व असहाय बच्चों को करने के साथ-साथ स्वास्थ व बिमारियो के प्रति जागरूक करने का पूनित कार्य कर रही है। 

संस्था के परियोजना संचालक श्रवण कुमार ने कहा की संस्था का मुख्य उदेश्य गरीब व असहाय बच्चों का हर दृष्टि से विकास करना व समाज से रूबरू कराना है। कार्यक्रम को सफल कराने मे फादर सुकान्त खोसला, सतोष कुमार, कुलदीप की मुख्य भूमिका रही। इस अवसर पर सस्था के सामाजिक कार्यकत्ता संजय नित्यान्द, विनोद रानी, राधिका सूगनी, प्रमीला देबी आदि उपस्थित रहे। अंत मे नित्यान्द ने आये हुए लोगो के प्रति आभार प्रकट किया।

'