गाजीपुर : मनोज सिन्हा 11 को आएंगे, भाजपा कार्यालय में करेंगे चुनाव अभियान की समीक्षा
गाजीपुर। नगर निकाय चुनाव अभियान को लेकर संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का गाजीपुर में एक दिन का कार्यक्रम 11 नवंबर को लगा है। भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा के मुताबिक श्री सिन्हा टैक्सी स्टैंड स्थित भाजपा कार्यालय में शाम दो बजे पार्टी पदाधिकारियों तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं संग बैठक कर चुनाव अभियान की समीक्षा करेंगे।
पार्टी जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने स्पष्ट कहा कि इस दौरे में श्री सिन्हा कोई सभा नहीं करेंगे। जिला प्रशासन को मिले प्रोटोकॉल के अनुसार संचार एवं रेल राज्यमंत्री दिल्ली से सुबह 8.10 बजे विमान से वाराणसी के लिए चलेंगे। वाराणसी से सुबह दस बजे सड़क मार्ग से गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। गाजीपुर आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं से मुलाकात करेंगे।
उसके बाद राजकीय अफीम कारखाना के गेस्ट हाउस में कुछ देर विश्राम करेंगे। फिर अपने समय से वाराणसी के लिए रवाना होंगे। जहां डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 12 नवंबर की सुबह 10.05 बजे विमान से हैदराबाद के लिए उड़ेंगे। मालूम हो कि गाजीपुर नगर निकायों के चेयरमैन पद के भाजपा उम्मीदवार चाहते हैं कि उनके चुनाव अभियान में मनोज सिन्हा हिस्सेदारी करें। क्या पार्टी कार्यालय में श्री सिन्हा की बैठक में सभी निकायों के उम्मीदवारों को भी बुलाया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।
