गाजीपुर: कोहरा बना काल, ट्रक के धक्के से महिला की मौत
गाजीपुर। कोहरे की वजह से दुल्लहपुर रेलवे क्रासिंग के पास खड़ी ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया। जिसमे एक महिला मौत हो गयी तथा दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। बताया जाता है कि दुल्लहपुर रेलवे क्रासिंग के बंद होने पर आजमगढ़ से तेज गति से आ रही ट्रक ने खडी़ ट्रक को धक्का मार दिया। जिससे ट्रक रेलवे क्रासिंग को तोड़ते हुए तीन ग्रामीणों को रौंद दिया। जिसमे मौके पर ही एक महिला की मौत हो गयी।
रेलवे फाटक के टूटने की सूचना मिलते ही लगाड़ी डाउन, पैसेन्जर ट्रेन अपनी जगह पर खड़ी हो गयी। घायल ग्रामीणों को मऊ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मृतका झुलावनपुर गांव निवासिनी कोहरी देवी 60 पत्नी अभिराम चौहान हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
