नगर पंचायत बहादुरगंज: घोड़े पर चढकर अब गदहे की सवारी का तैयारी कर रहें रेयाज अंसारी
गाजीपुर। नगर पंचायत बहादुरगंज के बहादुर चेयरमैन रेयाज अंसारी घोड़ा पर चढकर अब गदहा की सवारी करने की तैयारी कर रहें हैं। रियाज अंसारी लगातार तीन बार सन् 2000 से लेकर 2017 तक नगर पंचायत के चेयरमैन रहें है। लेकिन इस बार आरक्ष के चलते वह चुनाव मैदान से बाहर हो गये, लेकिन राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी रेयाज अंसारी अपनी पत्नी को बसपा से अध्यक्ष पद का टिकट दिलवाकर स्वयं सभासद के लिए मैदान में कूद पड़ें। रेयाज अंसारी अंसारी बंधुओं के खासमखास माने जाते है।
इस बार उनकी पत्नी निकहत परवीन चुनाव मैदान में हाथी पर सवार होकर लड़ रही है। निकहत परवीन अनुदानित मदरसे में पढाती है। स्वयं रेयाज अंसारी ने वार्ड नं. 11 से सभासद पद के लिए पर्चा दाखिल कर दिया। इस संदर्भ में रेयाज अंसारी ने बताया कि जनता की सेवा के लिए हमेशा मैं तत्पर हूं और आगे भी रहूंगा। बोर्ड में जबतक मैं नही रहूंगा तबतक कैसे सेवा करूंगा। सभासद के लिए रेयाज अंसारी के चुनाव लड़ने की चर्चा नगर में जोरो पर है कि पहले वह अध्यक्ष पद की कुर्सी पर 15 साल रहकर कार्य किया। अब सभासद के लिए चुनाव लड़ रहें है। जैसे अरवी घोड़ा पर चढ़कर गदहे की सवारी भी कर रहें है।
