गाजीपुर: चुनाव अभियान में कांग्रेस भी झोंकी पूरी ताकत
गाजीपुर। कांग्रेस भी गाजीपुर नगर पालिका चुनाव को लेकर कम गंभीर नहीं है। पार्टी के सभी बड़े नेता अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दिए हैं। उनका मानना है कि नोटबंदी, जीएसटी के साथ ही गाजीपुर नगर पालिका में दो दशक के भाजपा राज से आमजन गुस्से में है और इसका लाभ पार्टी को मिलेगा।
वार्ड छह के पार्टी उम्मीदवार राजेश उपाध्याय के चुनाव कार्यालय का सोमवार को विधिवत फीता काट कर उद्घाटन हुआ। उस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ.मारकंडेय सिंह ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी को लेकर पूरे देश की तरह गाजीपुर में भी जनाक्रोश है।
जनता भाजपा को सबक सिखाने की पूरी तैयारी में है। यह काम नगर निकाय चुनाव से शुरू होगा। इस मौके पर पूर्व विधायक अवधेश राय शास्त्री, रविकांत राय, शहर अध्यक्ष शफीक अहमद, अजय सिंह, अहमद जमाल जैदी, जनार्दन राय आदि प्रमुख नेता मौजूद थे। पार्टी के वार्ड उम्मीदवार श्री उपाध्याय ने नेताओं का स्वागत किया।
