स्कूल कैंपस में धान की मड़ाई करा रहे थे प्रधानजी, एसडीएम ने भेज दिया हवालात
मुहम्मदाबाद। परिषदीय विद्यालयों को लेकर कई ऐसे ग्राम प्रधान हैं जो अपनी बपौती मान बैठे हैं लेकिन सोमवार को अरजानीपुर के ग्राम प्रधान राकेश कुमार को यह महंगा पड़ गया। उन्हें थाने की हवालात में जाना पड़ा। बाद में ग्राम प्रधान संघ के आग्रह और लिखित माफीनामा पर उन्हें छोड़ा गया। हुआ यह कि परिषदी विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ज्ञान प्रकाश यादव दोपहर में करीब 12 बजे अरजानीपुर पहुंचे। विद्यालय में छात्र नहीं थे।
बताया गया कि अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद छात्र घर चले गए हैं। उसी बीच उनकी निगाह कैंपस में धान की हो रही मड़ाई पर पड़ी। फिर एक कक्ष में धान तथा पुआल रखे थे। एसडीएम का माथा गरम हो गया। यह जानने के बाद कि यह सब ग्राम प्रधान राकेश कुमार का है। एसडीएम ने फोन कर उन्हें मौके पर बुलवाया। उसके बाद एसओ नोनहरा को बुला कर प्रधान को उनके हवाले कर दिए। यह खबर पूरे इलाके में फैल गई। ग्राम प्रधान संघ के लोग एसडीएम के कार्यालय पहुंचे और साथी ग्राम प्रधान को छोड़ने का आग्रह करने लगे।
आखिर में एसडीएम ने ग्राम प्रधान से माफीनामा लिखवाया तब उन्हें रिहा करने का आदेश दिया। इस मौके पर सीओ मुहम्मदाबाद अनिल राय के अलावा ग्राम प्रधान संघ के ओमप्रकाश, बृजलाल यादव, बिहारी यादव, चंचल सिंह, बदरुजमा, पप्पू खां आदि थे। उसके पूर्व एसडीएम में शहबाजकुली, डारीडीह, उमरपुर, मोलनापुर, हुस्सेपुर आदि गांवों के विद्यालयों का भी निरीक्षण किए। उन्होंने परीक्षा में एक जगह बैठे बच्चों पर आपत्ति जताई और प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी। साथ ही नामौजूद शिक्षकों के खिलाफ जवाब तलब करने का एबीएसए को आदेश दिए।

