मुख्यमंत्री के गाजीपुर प्रथम आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद गाजीपुर में सम्भावित आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी के बालाजी एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने लंका मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने हेलीपैड, मन्च, बैरिकेटिंग, वाहनो की पार्किग तथा मैदान में साफ सफाई हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
उन्होने हेलीपैड के निर्माण से पहले अच्छी तरह से चेक कराकर निर्माण कराने को कहा। सड़क पर आने जाने वाले वाहनो से जाम लगने से बचाव हेतु कुछ दूर पहले ही पार्किग करने की व्यवस्था करने को कहा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर विनय कुमार गुप्ता लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, भाजपा पार्टी के जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, बच्चा तिवारी एवं पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
