गाजीपुर निकाय चुनाव: पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह नेतृत्व में होगा सभी वार्डो का भ्रमण
गाजीपुर। नगरपालिका परिषद के निर्वाचन हेतु समाजवादी पार्टी की चुनाव संचालन समिति की बैठक रेलवे स्टेशन के निकट खुले चुनाव कार्यालय पर शनिवार को आयोजित हुई। बैठक में इस चुनाव के प्रभारी पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह के नेतृत्व में प्रत्येक वार्डो का भ्रमण करने का कार्यक्रम तय हुआ।
इस चुनाव के प्रभारी पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने इस बैठक में उपस्थित सभी संचालन समिति के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव का बिगुल बच चुका है पूरे शहर में परिवर्तन की लहर चल रही है। इस शहर के व्यापारी, महिलाएं-पुरुष हो सभी लोगों ने इस बार परिवर्तन करने का मन बना लिया है। समाज के सभी वर्ग भाजपा की जनविरोधी नीतियों एएं उसकी तानाशाही प्रवृत्ति से आजिज आ चुके हैं।
हैरान परेशान इस शहर की जनता जल्द से जल्द भाजपा से मुक्ति पाना चाहती है। सभी को एकजुट होकर इस चुनाव में सारे प्रत्याशियों को विजयी बनाकर इस देश की साम्प्रदायिक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देना है। इस बैठक में चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्य मौजूद थें।
