Today Breaking News

गाजीपुर: ग्रामीणों में एक्सईएन का पुतला फूंका

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मधुबन उदयपुर संपर्क मार्ग पर दो वर्षों से गिट्टी बोल्डर डालकर छोड़े जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी का पुतला फूंक कर रोष जताया है। पुतला फूंकने के बाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने कहा कि जिला पंचायत की मीटिंग में कई बार यह मुद्दा उठाया गया और कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर रोड के बनवाने की मांग की गयी, पर परिणाम शून रहा।

उत्तर प्रदेश सरकार सड़को को गड्ढामुक्त होने का दावा कर रही है। वहीं, उच्चाधिकारियों की उदासीनता के चलते सरकार की मंशा का पलीता लग रहा है। रमेश यादव ने कहा कि एक महीने के अंदर इसे नहीं बनवाया गया, तो लोकतांत्रिक तरीके से सरजू पांडे पार्क में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ग्राम प्रधान श्याम नारायण यादव ने कहा कि आये दिन साइकिल और मोटरसाइकिल से आने-जाने वाले राहगीर गिरकर चोटिल होते हैं। इस दौरान महेंद्र यादव, प्रमोद यादव, दीपक, महेंद्र यादव, हरिनाथ, गिरधारी पाल, सुभाष यादव, भोपाल, संजय राजभर, सुरेश राम, पृथ्वी, गोलू, अंकित, अभिमन्यु, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता रामविलास व संचालन कमलेश खरवार ने किया।
'