Today Breaking News

गाजीपुर: एसडीएम ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार प्रसार वाहन को तहसील परिसर से उप जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर तहसील के विभिन्न ब्लॉक विकास खंडों के गांव के लिए रवाना किया गया। वाहन से तहसील क्षेत्र के सभी विकास खंडों का दौरा किया गया और रबी की फसल के लिए प्रस्तावित बीमा योजना का प्रचार प्रसार किया गया।

कोऑर्डिनेटर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि वाहन द्वारा तहसील क्षेत्र के सभी विकास खंडों पर जाकर वहां पर बैनर पोस्टर लगवाने के साथ-साथ कृषि विभाग से संबंधित सभी कर्मचारियों से संपर्क किया जाएगा। बताया गया कि यह योजना जो एक अक्तूबर से शुरू है और जिसके अंतर्गत फसल को बीमित कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। 

इस योजना अंतर्गत अपनी फसल का बीमा कराने वाले किसानों को लाभ के रूप में प्राकृतिक आपदाओं व प्रतिकूल मौसम के प्रभाव के कारण होने वाली संभावित वित्तीय हानि की क्षतिपूर्ति की जाएगी। किसानों को गेहूं की फसल के लिए 655 प्रति हेक्टेयर, चना के लिए 634 प्रति हेक्टेयर, मटर के लिए 655, मसूर के लिए 581 तथा आलू के लिए 3350 प्रति हेक्टेयर की गई।
'