Today Breaking News

गाजीपुर: समर्थकों को यकीन, मनोज सिन्हा फिर बनेंगे मंत्री

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लोकसभा चुनाव में गाजीपुर संसदीय सीट से हारे पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्‍हा के समर्थकों को उम्‍मीद है कि उन्‍हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में फिर मौका देंगे। उनकी यह उम्‍मीद तब और बढ़ गई जब खबरिया चैनलों ने भी संभावित मंत्रियों की सूची में श्री सिन्‍हा का नाम बताना शुरू कर दिया। श्री सिन्‍हा को मंत्री बनाने की उम्‍मीद लगाए समर्थकों की दलील है कि मोदी-शाह को पता है कि गाजीपुर की जमीन पर उतरे सपा-बसपा गठबंधन के जातीय समीकरण के बावजूद श्री सिन्‍हा पिछले चुनाव में खुद को मिले वोटों में इस बार करीब एक लाख 40 हजार वोट की बढ़ोतरी दर्ज कराई। भाजपा शीर्ष नेतृत्‍व इसकी भरपाई श्री सिन्‍हा को राज्‍यसभा में पहुंचाकर करेगी। दूसरे यह कि मंत्री के रूप में उनका परफॉरमेंस अपेक्षाकृत बहुत अच्‍छा रहा है।

गाजीपुर सहित पूरे पूर्वांचल में रेलवे के क्षेत्र में किए गए उनके विकास कार्यों का राजनीतिक लाभ भाजपा को मिला है। यही नहीं मोदी-शाह को यह भी एहसास है कि श्री सिन्‍हा अपनी कार्य क्षमता तथा साफ-सुथरी छवि के चलते भाजपा में भी कम लोकप्रिय नहीं है। चुनाव हारने के बाद श्री सिन्‍हा से मिलने के लिए दिल्‍ली स्थित उनकी सरकारी कोठी पर हर रोज भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद और पूर्व मंत्री पहुंच रहे हैं।

इधर श्री सिन्‍हा के समर्थक दोबारा मंत्री बनाने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ दिए हैं। उधर गाजीपुर संसदीय क्षेत्र से सटे बलिया के नवनिर्वाचित सांसद वीरेंद्र सिंह मस्‍त के भी मंत्री बनने की पूरी संभावना जताई जा रही है। खबरिया चैनल सबसे ज्‍यादा 64 सांसद देने वाले उत्‍तर प्रदेश से नए मंत्रिमंडल में संभावित मंत्रियों में मनोज सिन्‍हा सहित निवर्तमान कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह, स्‍मृति ईरानी, अनुप्रिया पटेल के अलावा नवनिर्वाचित सांसद रीता बहुगुणा जोशी (प्रयागराज), एसपी सिंह बघेल, संजीव बालियान (मुज्‍जफरनगर) आदि के भी नाम गिना रहे हैं। मोदी की नई कैबिनेट 30 मई की शाम सात बजे राष्‍ट्रपति भवन में शपथ लेगी।
 
 '