Today Breaking News

गाजीपुर: मनोज सिन्हा के समर्थकों की आखिरी उम्मीद भी टूटी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्‍हा के समर्थकों की आखिरी उम्‍मीद भी गुरुवार की शाम टूट गई। मोदी सरकार-दो के मं‍त्रिपरिषद में उन्‍हें जगह नहीं मिली। गाजीपुर संसदीय सीट से चुनाव हारने के बाद मनोज सिन्‍हा समर्थकों को उम्‍मीद थी कि मोदी-शाह पूर्व में मंत्री रहे श्री सिन्‍हा के परफॉरमेंस का जरूर ख्‍याल रखेंगे और उन्‍हें मंत्रिपरिषद में दोबारा मौका देंगे। यह उम्‍मीद लेकर श्री सिन्‍हा के समर्थक पूरे दिन टीवी सहित अन्‍य संचार माध्‍यमों पर नजर लगाए रहे।

यहां तक कि मंत्रिपरिषद के लिए चयनित सांसदों को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चाय पर बुलावा आने लगा, तब भी श्री सिन्‍हा के समर्थकों को उम्‍मीद थी कि उन्‍हें भी बुलावा आएगा, लेकिन राष्‍ट्रपति भवन में जब शाम सात बजे मोदी सरकार-दो का शपथ ग्रहण समारोह शुरु हुआ और शपथ लेने वाले नेताओं की कतार में श्री सिन्‍हा को नहीं देख समर्थकों की उम्‍मीद एकदम से टूट गई। हालांकि समारोह में श्री सिन्‍हा जरूर दिखे, लेकिन आमंत्रितजनों के लिए लगी कुर्सियों में अगली कुर्सी पर वह बैठे थे। उनके बगल में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे विराजमान थे। उसी कतार में प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी दिख रहे थे। लोकसभा चुनाव हारने के बाद मनोज सिन्‍हा के मंत्री बनने की उम्‍मीद के पीछे उनके समर्थकों की अपनी दलीलें थीं।

मंत्री के रूप में श्री सिन्‍हा के परफॉरमेंस के साथ ही समर्थकों का यह भी कहना था कि गाजीपुर संसदीय क्षेत्र में जमीन पर उतरे सपा-बसपा गठबंधन के जातीय समीकरण के बावजूद उन्‍होंने 2014 के चुनाव की तुलना में इस बार श्री सिन्‍हा ने अपने वोट में करीब एक लाख 40 हजार का इजाफा कर यह बता दिया है कि गाजीपुर में अपने विकास कार्यों के बूते उनकी अपनी खुद की लोकप्रियता बढ़ी है। कुछ समर्थक यह भी मानते हैं कि चुनाव अभियान में भाजपा ने पूर्वांचल के विकास की जो गाथा सुनाई, उनमें मनोज सिन्‍हा का भी बड़ा किरदार है। वैसे गाजीपुर से सटे बलिया से नवनिर्वाचित सांसद वीरेंद्र सिंह मस्‍त को भी मंत्री नहीं बनाया गया है। इससे भी गाजीपुर के लोग मायूस हैं।

हालांकि डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय के कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने से जरूर गाजीपुर के लोग खुश हैं। डॉ. पांडेय भले पड़ोस के संसदीय क्षेत्र चंदौली से सांसद निर्वाचित हुए हैं, लेकिन मूल रूप से वह गाजीपुर के ही सादात क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत मिर्जापुर के गांव पखनपुर के रहने वाले हैं। डॉ. पांडेय के कैबिनेट मंत्री बनने पर खुशी जताते हुए भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री योगेश सिंह ने कहा कि डॉ. पांडेय के दोबारा केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल होने से गाजीपुर का गौरव बढ़ा है। निश्चित रूप से इसका लाभ गाजीपुर को मिलेगा। मालूम हो कि डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय मौजूदा वक्‍त में भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भी हैं।
 
 '