Today Breaking News

गाजीपुर: लोकसभा चुनाव में कुल 58.50 फीसद पड़े वोट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लोकसभा चुनाव में पिछली बार की तुलना में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। पिछली बार गाजीपुर संसदीय क्षेत्र में 54.92 फीसद वोट पड़े थे, जबकि इस बार 58.50 फीसद वोटरों ने अपने वोट डाले हैं। इसी तरह बलिया संसदीय सीट के आंशिक हिस्‍से में भी वोट का प्रतिशत बढ़ा है। पिछली बार 56.85 फीसद वोट पड़े थे और इस बार यह बढ़कर 57 फीसद वोटिंग हुई है। जिला निर्वाचन कार्यालय के नियंत्रण कक्ष की ओर से दी गई फौरी जानकारी के मुताबिक सदर विधानसभा क्षेत्र में 61.19, जमानियां 52.99, जखनियां 59.53, सैदपुर 58.43, जंगीपुर 61.02 फीसद वोट पड़े हैं। उधर बलिया संसदीय सीट के आंशिक क्षेत्र जहूराबाद में 60.85 और मुहम्‍मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में 53.46 फीसद वोटिंग हुई है। मतदान के दौरान छिटपुट झड़प, मारपीट को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्‍न हो गया। 

कई जगह ईवीएम और वीवीपैट खराब होने की शिकायतें मिलीं, वहां कुछ देर के लिए मतदान बाधित रहा। बूथों खासकर संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध थे। डीएम तथा एसपी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी लगातार चक्रमण करते रहे। मतदान का तयसमय शाम पांच बजे का वक्‍त खत्‍म होने के बाद भी कुछ जगह लंबी कतार लगी रही। कतार में शामिल लोगों को वोट डालने का मौका दिया गया। मतदान खत्‍म होने के बाद मतगणना स्‍थल जंगीपुर कृषि मंडी परिसर में बने स्‍ट्रांग रूमों में ईवीएम मशीनों को जमा कराने का सिलसिला शुरू हो गया। इसके चलते गाजीपुर-मऊ हाईवे पर जाम की नौबत आ गई।

'