Today Breaking News

गाजीपुर: दोपहर एक बजे तक हुआ 35 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने लगाया सत्ता के इशारे पर पुलिसिया उत्पीड़न का आरोप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लोकसभा चुनाव में दर्जनो ईवीएम मशीन खराब होने की खबर के बीच दोपहर एक बजे तक 35 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर एक बजे तक जखनियां में 34. 23 प्रतिशत, सैदपुर में 37.32 प्रतिशत, गाजीपुर में 40.32 प्रतिशत, जंगीपुर में 39.12 प्रतिशत, जमानियां में 28.50 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान छिटपुट घटनाओं को छोडकर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। विपक्ष ने पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं पर उत्‍पीड़न का आरोप लगाया गया है। मतदान शुरू होने के बाद जमानियां क्षेत्र में, देवकली, जूनियर हाईस्‍कूल सेवराई, देवल, करहिंया, सैदपुर क्षेत्र में मुडि़यार, जंगीपुर क्षेत्र के रूहीपुर प्राथमिक विद्यालय गन्‍नापुर, प्राथमिक विद्यालय निरहु का पुरा दिलदारनगर, सादात के प्राथमिक विद्यालय इस्‍लामिया व खिद्दीरपुर-गाजपुर शहर में तहसीली स्‍कूल पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण करीब एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। 

वहीं विपक्ष के नेता सपा के जिलाध्‍यक्ष डा. नन्‍हकू यादव ने बताया कि पुलिस सत्‍ताधारी पाटी्र के दबाव में आकर एक कार्यकर्ता की तरह कार्य कर ही है। समाजवादी पार्टी के ग्रामप्रधानो, जिला पंचायत सदस्‍यों व मजबूत नेताओं को लाल कार्ड का नोटिस देकर उन्‍हे नजर बंद कर दिया गया है। एक विशेष वर्ग के नौजवानो को मारपीटकर वोट देने वंचित किया जा रहा है। 18 मई की रात में कमजोर लोगो के महिलाओं व पुरूषो के उंगलियो पर स्‍याही लगाकर मतदान करने से वंचित किया जा रहा है। सत्‍ताधारी पार्टी के इशारे पर लोकतंत का गला घोंटा जा रहा है। बारा के जिला पंचायत सदस्‍य जमाल खां ने बताया कि बारा में पुलिस और अर्ध्‍यसैनिक बल का तांडव चल रहा है। अल्‍पसंख्‍यक युवको को मतदान करने से रोका जा रहा है। पुलिस द्वारा लाठी भांजकर इन्‍हे भगाया जा रहा है।

'