गाजीपुर: नरेंद्र मोदी की 11 को आरटीआई मैदान में होगी चुनावी रैली
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नि:संदेह भाजपा के लिए गाजीपुर संसदीय सीट हॉट है। पार्टी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के नामांकन के दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आए तो अब 11 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम लग गया है। पार्टी जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम ढाई बजे आरटीआई मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
रैली को सफल बनाने में कार्यकर्ता जुट गए हैं। मालूम हो कि पिछले चुनाव में भी श्री मोदी चुनाव अभियान के अंतिम दिन मनोज सिन्हा के लिए गाजीपुर आए थे। उस मौके पर जुटी आपार भीड़ ने मनोज सिन्हा की जीत पर मुहर लगा दी थी। हालांकि प्रधानमंत्री के हैसियत से नरेंद्र मोदी का गाजीपुर का यह तीसरा दौरा होगा। हर बार नरेंद्र मोदी ने मंच से मनोज सिन्हा के लिए अपना स्नेह जताया।
इसी बीच प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। एसपीजी के अधिकारी गाजीपुर पहुंचने के साथ ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों संग आरटीआई में लंबी बैठक किए।