गाजीपुर: अपने मुंशी की मौत से गुस्साए मजदूरों ने ट्रक चालक को पीट-पीट कर मार डाला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अपने मुंशी की मौत से गुस्साए मजदूरों ने ट्रक चालक को पीट-पीट कर मार डाला। वाकया शुक्रवार की शाम करीब ढाई बजे सिटी रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर हुआ। इस मामले में मृत ट्रक चालक शैलेश यादव (30) के पिता हरिद्वार ने अज्ञात मजदूरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उधर मृत मुंशी राजेंद्र पासवान(50) के भाई महेंद्र की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। मुंशी राजेंद्र शहर के ही माल गोदाम रोड का रहने वाला था जबकि ट्रक चालक नोनहरा थाने के बौरी गांव का था।
चश्मदीदों के मुताबिक एक प्रमुख कंपनी के सीमेंट की रैक लगी थी। रैक से सीमेंट की बोरियां अनलोड कर ट्रकों से गोदाम भेजी जा रहीं थीं। उसी बीच लोडेड ट्रक पर लदी सीमेंट की बोरियों को मुंशी राजेंद्र गिनने लगा। तभी दूसरा ट्रक का चालक अपने ट्रक को पीछे करने लगा और लोडेड ट्रक के एकदम पीछे ला दिया। उससे बेपरवाह मुंशी उसे देख नहीं पाए और उनकी खोपड़ी दोनों ट्रकों के ढाले के बीच में फंस कर बुरी तरह पीस गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख मजदूर शोर मचाते हुए गुस्से में दूसरे ट्रक चालक शैलेश की ओर लपके। उनकी नीयत भांप शैलेश अपने ट्रक की केबिन से उतर कर भागने लगा, लेकिन मजदूरों ने उसे दौड़ा कर पकड़ा। फिर तो लोहे के राड और ईंट के टुकड़े लेकर वह उस पर पिल पड़े।
शोर-शराबा देख जीआरपी तथा आरपीएफ के जवान मौके पर भागते आए। उन्हें देख हमलावर मजदूर वहां से खिसक गए। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। लहूलुहान पड़े ट्रक चालक शैलेश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चश्मदीदों के मुताबिक एक प्रमुख कंपनी के सीमेंट की रैक लगी थी। रैक से सीमेंट की बोरियां अनलोड कर ट्रकों से गोदाम भेजी जा रहीं थीं। उसी बीच लोडेड ट्रक पर लदी सीमेंट की बोरियों को मुंशी राजेंद्र गिनने लगा। तभी दूसरा ट्रक का चालक अपने ट्रक को पीछे करने लगा और लोडेड ट्रक के एकदम पीछे ला दिया। उससे बेपरवाह मुंशी उसे देख नहीं पाए और उनकी खोपड़ी दोनों ट्रकों के ढाले के बीच में फंस कर बुरी तरह पीस गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख मजदूर शोर मचाते हुए गुस्से में दूसरे ट्रक चालक शैलेश की ओर लपके। उनकी नीयत भांप शैलेश अपने ट्रक की केबिन से उतर कर भागने लगा, लेकिन मजदूरों ने उसे दौड़ा कर पकड़ा। फिर तो लोहे के राड और ईंट के टुकड़े लेकर वह उस पर पिल पड़े।
शोर-शराबा देख जीआरपी तथा आरपीएफ के जवान मौके पर भागते आए। उन्हें देख हमलावर मजदूर वहां से खिसक गए। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। लहूलुहान पड़े ट्रक चालक शैलेश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।