Today Breaking News

गाजीपुर: डीएलएड बीटीसी के चार केंद्रों की परीक्षाएं निरस्त



गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर डीएम के रिपोर्ट पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज ने डीएलएड बीटीसी परीक्षा के चार केंद्रों का परीक्षा निरस्‍त कर दिया है। डीएम के बालाजी ने हकीम मेमोरियल पब्लिक स्‍कूल इंटर कालेज पुलिस लाइन गाजीपुर, आदर्श शिक्षा सदन इंटर कालेज रविंद्रपुरी गोराबाजार गाजीपुर, एनएनआरबी गर्ल्‍स इंटर कालेज पुलिस लाइन गजीपुर, माता लक्ष्‍मीना देवी इंटर कालेज लालनपुर गाजीपुर में डीएलएड बीटीसी परीक्षा में धडल्‍ले से हो रही नकल की रिपोर्ट सचिव को भेजी थी। 

रिपोर्ट के आधार पर सचिव ने 7 जून तृतीय समेस्‍टर के प्रथम पाली प्रथम प्रश्‍न पत्र शैक्षिक मुल्‍यांकन, क्रियात्‍मक शोध एवं नवाचार विषय तथा द्वितीय पाली द्वितीय प्रश्‍न पत्र समावेशी शिक्षा विषय की परीक्षा तत्‍काल प्रभाव से निरस्‍त कर दिया है। डायट प्राचार्य राकेश सिंह ने बताया कि पुन: परीक्षा कराने के लिए राजकीय बालिका इंटर कालेज में दो सेंटर बनाये गये हैं जिसमे 1600 छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने की सुविधाएं हैं। श्री सिंह ने बताया कि नकल विहिन परीक्षा कराने के लिए डायट कृत संकल्पित है। किसी भी परिस्थिति में नकल नही होगी।
 
 '